उत्तराखंड

पूर्व CM हरीश रावत 4 दिन अस्पताल में रहेंगे

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पैर में असहनीय दर्द होने के कारण उन्हें देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनके पैर में ब्लड क्लोटिंग की वजह से भर्ती किया गया है। ब्लड क्लोटिंग की वजह से हरीश रावत के पैर में बहुत तेज दर्द हो रहा था।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पूर्व सीएम हरीश रावत इस वक्त देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती है। २४ से ४८ घंटे तक के लिए पूर्व सीएम को ऑबजर्वेशन में रखा गया है।

डॉक्टरों का कहना है कि अगर क्लोटिंग दिल तक पहुंचती है तो खतरा बढ़ सकता है। इसलिए उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। आपको बता दें कि मेडिकल साइंस में इस बीमारी को डीप वेन थ्रोंबोसिस कहा जाता है।

कमल रावत के अनुसार पूर्व सीएम को कई दिनों से तकलीक हो रही थी। मंगलवार को दर्द बढऩे के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। सीएमआई के निदेशक डा. महेश कुडिय़ाल ने बताया कि अगले ४८ घंटे तक पूर्व सीएम को निरीक्षण में रखा गया है।

डा. कुडिय़ाल ने बताया कि उनके बायें पांव में ब्लड क्लोटिंग हो गई थी। जिस वजह से उन्हें दर्द हुआ। अगर क्लोटिंग दिल तक पहुंचती तो खतरा हो सकता था। उन्हें खून पतला करने की दवा दी जा रही है। अगले कुछ दिन वह आराम करेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close