सपा को जनेश्वर मिश्र पार्क में सम्मेलन करने की नहीं मिली अनुमति
जनेश्वर मिश्र पार्क को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते थे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
लखनऊ। लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में 23 सितंबर को समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रस्तावित सम्मेलन अब नहीं हो सकेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की वह अर्जी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश का हवाला देकर खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने 23 सितंबर को पार्क में सम्मेलन करने की अनुमति मांगी थी। सत्ता बाहर होने पर एलडीए के इस निर्णय से यह सपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
सपा का राज्य सम्मलेन 23 सितंबर को लखनऊ में होना है, जिसके लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने एलडीए के वीसी को पार्क आवंटन का एक पत्र भेजा है। लेकिन लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रभु एन. सिंह ने पार्क में 23 सितंबर को सपा के वार्षिक अधिवेशन की अनुमति नहीं दी।
उन्होंने कहा, “पार्क में राजनीतिक कार्यक्रमों को न करने के उच्च न्यायालय की रोक के आधार पर सपा को अनुमति नहीं दी गई है। पार्क को पर्यावरण संबंधित या फिर किसी अन्य बड़े प्रायोजन के लिए तो आवंटित किया जा सकता है, लेकिन राजनीतिक दल के सम्मेलन के लिए नहीं दिया जा सकता है।”
यह स्थिति तब है, जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते थे।