अमेरिकी विवाह व्यवस्था में महिलाओं की हैसियत बढ़ी : अध्ययन
न्यूयॉर्क, 29 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका में पिछले कुछ वर्षो में शिक्षित महिलाओं की बढ़ती संख्या के कारण पुरुषों के लिए सामाजिक-आर्थिक ढांचे में अपने से बेहतर महिलाओं से विवाह करना आसान हो गया है जबकि महिलाओं के लिए इस संभावना में कमी आई है। एक अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है। अमेरिका में कैनसस विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर और अध्ययन के प्रमुख लेखक चांगवान किम ने कहा, समय के साथ शादी के पैटर्न और इसके आर्थिक परिणामों में बदलाव आए हैं।
अध्ययन के मुताबिक, तथ्य यह है कि पति पहले की तुलना में अपनी पत्नियों से कम शिक्षित हैं और उनकी आय भी स्थिर हो गई है जिसके कारण परिवार की आय में पति का योगदान कम हुआ है।
जर्नल डेमोग्राफी में निष्कर्षों के अनुसार, पारिवारिक आय में पत्नियों का योगदान काफी बढ़ गया है।
किम ने कहा कि इससे परिवार में समान रूप से शिक्षित महिलाओं की तुलना में पुरुषों के जीवन स्तर में तेजी से सुधार आया है।
किम ने कहा, इसी से यह समझा जा सकता है कि इस बारे में पुरुष बहुत अधिक शिकायत क्यों नहीं कर रहे हैं।
किम ने कहा, इन निष्कर्षों का एक निहितार्थ यह है कि शादी के बाजार में पुरुषों के आर्थिक कल्याण का महत्व काफी बढ़ गया है।
शोधकर्ताओं ने 1999 एवं 2000 और 2009-2011 में किए गए जनगणना के आकड़ों का उपयोग करते हुए 35 से 44 साल की उम्र के लोगों के बीच शिक्षा से हुए कुल वित्तीय लाभ में हुए लिंग-विशिष्ट परिवर्तन की जांच की।
शोधकर्ताओं ने शिक्षा से हुए वित्तीय लाभ की जांच ना सिर्फ श्रम बाजारों में बल्कि विवाह बाजारों में भी की।
किम ने कहा, पहले महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले शिक्षा से वित्तीय लाभ ज्यादा मिलता था लेकिन पिछले कुछ समय में शिक्षा और श्रम बाजार के प्रदर्शन में महिलाओं की पर्याप्त प्रगति के बावजूद इस लाभ में कमी आई है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि 1990 से 2009-2011 के बीच पारिवार में महिलाओं को होने वाले इस लाभ में करीब 13 प्रतिशत की कमी आई है।
इस दौरान पुरुषों की कमाई के मुकाबले महिलाओं की कमाई में ज्यादा तेजी से वृद्धि हुई है क्योंकि महिलाओं ने अपनी शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी की जिससे उन्हें शिक्षा से होने वाले वित्तीय लाभ में भी बढ़ोतरी का अनुभव हुआ।
शोध में पाया गया कि शादी के बाजार में शिक्षित महिलाओं की संख्या, शिक्षित पुरुषों की संख्या को पार चुकी है।
महिलाओं की शादी की संभावना अब अपने से कम शिक्षित पुरुषों से होने की बढ़ गई है।
किम ने कहा, पुरुषों के लिए यह अच्छा ही लग रहा है क्योंकि अब महिलाएं परिवार में ज्यादा पैसा ला रही हैं।