अन्तर्राष्ट्रीय
भूटान ने डोकलाम गतिरोध खत्म होने का स्वागत किया
थिंपू, 29 अगस्त (आईएएनएस)| भूटान ने मंगलवार को डोकलाम पठार पर भारत व चीन के सैनिकों के बीच गतिरोध समाप्त होने का स्वागत किया। भूटन के विदेश मामलों के मंत्रालय ने कहा, भूटान डोकलाम इलाके में गतिरोध की जगह से दोनों पक्षों द्वारा सेना हटाने का स्वागत करता है।
भूटान ने आशा व्यक्त की कि यह घटनाक्रम संबंधित देशों के बीच मौजूदा समझौतों को ध्यान में रखते हुए भूटान, चीन और भारत की सीमाओं पर शांति और स्थिरता के प्रबंधन में योगदान देगा।
गौरतलब है कि भारत, भूटान और चीन के बीच तिराहे सीमा से लगे डोकलाम में दोनों देशों के बीच 75 दिनों से चल रहा सीमा विवाद सोमवार को खत्म हो गया।