अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका : टिलरसन विशेष दूतों के पद समाप्त करेंगे

वाशिंगटन, 29 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन जलवायु परिवर्तन के प्रतिनिधि सहित विदेश विभाग में विशेष दूत के पदों को खत्म करने और या उनके ओहदे को घटाने जा रहे हैं। ‘सीएनएन’ की रपट के अनुसार, सीनेटर बॉब कॉर्कर को लिखे पत्र में विदेश मामलों की समिति के प्रमुख टिलरसन ने सोमवार को कहा कि वह तीन दर्जन से अधिक विशेष दूत के पदों को या तो खत्म कर देंगे या उन्हें कहीं अन्यत्र स्थानांतरित कर देंगे।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि विभाग क्षेत्रीय और सक्रिय ब्यूरो में कुछ दूतों और विशेष प्रतिनिधियों के पद जोड़कर अपने मिशन को बेहतर ढंग से पूरा कर पाएगा।

इस प्रक्रिया के तहत सीरिया, सूडान और दक्षिण सूडान व आर्कटिक के विशेष दूतों को हटाया जाएगा।

मध्यपूर्व में शांति से लेकर अफगानिस्तान के साथ संबंधों जैसे जटिल कूटनीतिक मुद्दों को समर्पित अन्य पदों को मौजूदा विदेश विभाग के ब्यूरो में जोड़ दिया जाएगा।

वहीं, वैश्विक खाद्य सुरक्षा कार्यालय को यूएसएआआईडी में स्थानांतरित किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close