अमेरिका संग वार्ता विरोध स्वरूप निलंबित : पाकिस्तान
इस्लामाबाद, 29 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ वार्ता व द्विपक्षीय दौरे को निलंबित कर दिया है। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान की निंदा किए जाने के विरोध के तौर पर उठाया गया है। डॉन की रपट के मुताबिक, मंत्री ने सीनेट को सोमवार को बताया कि पाकिस्तान ने ट्रंप की टिप्पणी को गंभीरता से लिया है।
ट्रंप द्वारा अपनी नई दक्षिण एशिया नीति की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं और उसी बीच आसिफ का यह बयान आया है। ट्रंप की दक्षिण एशिया नीति में पाकिस्तान की निंदा की गई है।
बीते सप्ताह कमांडर-इन-चीफ के तौर पर अपने अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने अफगानिस्तान में अधिक सैनिकों की तैनाती और भारत की अधिक भूमिका का आह्वान किया था, जबकि आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकाना पनाहगाह मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान की निंदा की थी।
पाकिस्तान ने रविवार को अमेरिका के एक कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री के दौरे को स्थगित कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि यह कदम ट्रंप के आरोपों के विरोध के तौर पर उठाया गया है।