बिहार में थाना प्रभारी का बेटा लापता, अपहरण की आशंका
हाजीपुर, 29 अगस्त (आईएएनएस)| बिहार में सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना प्रभारी के बेटे को लापता हुए दो दिन गुजर गए हैं, लेकिन पुलिस उसका कोई सुराग ढूंढ नहीं पाई है। वहीं, परिजन अब अपहरण की आशंका जता रहे हैं। पुलिस के अनुसार, रघुनाथपुर के थाना प्रभारी संजीव कुमार निराला का परिवार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में रहता है। वैशाली नगर थाना के सीता चौक स्थित आावास से थाना प्रभारी का बेटा गौरव 27 अगस्त की सुबह घर से कुछ देर में लौटकर आने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह नहीं लौटा। गौरव हाजीपुर के एक निजी स्कूल के नौवीं कक्षा में पढ़ता है।
निराला ने बताया कि बहुत देर तक बेटे के नहीं लौटने पर परिजनों ने उसके दोस्तों और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि सोमवार को इस मामले की एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई गई।
उनका कहना है कि घर में गौरव को किसी ने डांटा-फटकारा या मारा-पीटा नहीं। परिवार ने अपहरण की आशंका जताई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक इस मामले में उनके पास कोई फोन नहीं आया है।
वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने गौरव की बरामदगी के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। उन्होंने मंगलवार को बताया कि आसपास के जिले की पुलिस से भी गौरव की बरामदगी के लिए सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही गौरव को बरामद कर लिया जाएगा।