अफगानिस्तान : काबुल में बैंक के पास हमला, 6 मरे
काबुल, 29 अगस्त (आईएएनएस)| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को एक बैंक के पास आत्मघाती हमले में कम से कम छह लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए। हमला न्यू काबुल बैंक शाखा के पास सुबह करीब 10 बजे हुआ। यह जगह नाटो के रिजोल्यूट सर्पोट मिशन, अमेरिकी दूतावास व काबुल सर्वोच्च अदालत से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है।
काबुल के पुलिस प्रवक्ता बसीर मुजाहिद ने ‘एफे’ को बताया कि मृतकों में पांच नागरिक व एक हमलावर शामिल हैं।
अफगानिस्तान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल कावसी ने ‘एफे’ को बताया कि घायलों में चार महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को वजीर अकबर खान अस्पताल ले जाया गया है।
तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है जिसका लक्ष्य संभावित तौर पर इस सप्ताह ईद अल-अदहा के त्योहार के मौके पर बैंक से अपना वेतन निकलाने आए सैनिक व पुलिस अधिकारी थे।