रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश पर बेटी सौंदर्या का स्पष्ट जवाब नहीं
चेन्नई, 29 अगस्त (आईएएनएस)| अपने सुपरस्टार पिता रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश को लेकर अनिश्चित सौंदर्या ने कहा है कि वह वक्त आने पर फैसला लेंगे। पिछले कुछ महीनों से रजनीकांत ने कई अवसरों पर राजनीति में प्रवेश के संकेत दिए, लेकिन उन्होंने इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई।
राजनीति में पिता के प्रवेश के बारे में सौंदर्या ने आईएएनएस से कहा, मुझे लगता है कि मैं वही कहूंगी, जो डैड ने प्रशंसकों से कहा है। जब युद्ध का समय होगा, तो वह मैदान में होंगे।
मई में रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा था कि अभी उनके लिए राजनीति में प्रवेश का समय नहीं आया है।
रजनीकांत ने प्रशंसकों से तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा था, मेरे पास मेरा पेशा है, मेरा काम है। मेरे पास कुछ जिम्मेदारियां हैं और आपके आपकी नौकरी है। अपनी-अपनी जगह वापस जाएं और अपना काम करें, जब युद्ध का समय होगा तो मिलेंगे।
इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, अगर भगवान की यही इच्छा होगी तो मैं राजनीति में शामिल होऊंगा।
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनका समर्थन किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है।
उन्होंने कहा था कि व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए।