अन्तर्राष्ट्रीय

‘तूफान हार्वे की तबाही से उबरने में लगेगा वक्त’

वाशिंगटन, 29 अगस्त (आईएएनएस)| टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट का कहना है कि उष्णकटिबंधीय तूफान ‘हार्वे’ के कहर से उबरने में वक्त लगेगा, जो देश का अब तक का सबसे विनाशकारी तूफान रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस सर्वाधिक विनाशकारी तूफान ने सोमवार को चौथे दिन भी टेक्सास में भारी तबाही मचाई। मौसम विज्ञानियों ने आगे भी और बारिश होने का अनुमान जताया है, जिससे साफ है कि इससे पैदा हुई बाढ़ की स्थिति सिर्फ शुरुआत है, स्थिति सामान्य होने में वर्षो लग सकते हैं।

एबॉट ने बाढ़ की स्थिति से जल्द निजात नहीं पाने की चेतावनी दी है।

तूफान ‘हार्वे’ से अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें छह मौतें हॉस्टन में हुई हैं।

संघीय आपातकाल प्रबंधन एजेंसी के प्रशासक ब्रॉक लोंग ने बताया कि उन्हें मंगलवार को संघीय सहायता के लिए 450,000 से अधिक लोगों के आवेदन करने की उम्मीद है।

अधिकारियों का अनुमान है कि 30,000 लोगों ने आपातकालीन आश्रयस्थलों में शरण ले रखी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close