डेरा प्रमुख को सजा पर बोले खट्टर, कानून से ऊपर कोई नहीं
नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म के अपराध में 20 साल की सजा सुनाए जाने के बाद राज्य की जनता से शांति की अपील की है। अदालत द्वारा शुक्रवार को डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद पूरे हरियाणा में फैली व्यापक हिंसा को लेकर चारों ओर से आलोचना झेल रहे खट्टर ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
खट्टर ने कहा, कानून से ऊपर कोई भी नहीं है। अदालत के फैसले का सभी को सम्मान करना होगा।
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अपनी दो शिष्याओं के साथ दुष्कर्म करने और आपराधिक धमकी देने के अपराध में 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। दोनों ही सजाएं गुरमीत राम रहीम को बारी-बारी से भुगतनी होंगी।
शुक्रवार को भड़की हिंसा में 38 लोगों की मौत के बाद विपक्ष खट्टर के इस्तीफे की मांग कर रहा है।