मरियम नवाज ने उप-चुनाव के कारण ब्रिटेन का दौरा रद्द किया
इस्लामाबाद, 28 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने अपने लंदन के प्रस्तावित दौरे को अपनी बीमार मां कुलसूम नवाज के ‘निर्बाध’ चुनाव प्रचार के लिए रद्द कर दिया है। कुलसूम लाहौर की एनए-120 सीट से चुनाव लड़ रही हैं। डॉन अखबार की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि मरियम ने रविवार को मॉडल टाउन स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपनी बीमार मां को देखने लंदन नहीं जा रही हैं और वह कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार में व्यस्त रहेंगी।
मरियम ने कहा, मैं ईद के बाद समूचे संसदीय क्षेत्र का दौरा करूंगी। इसके अलावा मैं 2018 के चुनावों तक कार्यकर्ताओं के साथ बनी रहूंगी।
पीएमएल-एन के एक सूत्र ने अखबार को बताया, शरीफ परिवार को एनए-120 सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पार्टी में किसी अन्य पर भरोसा नहीं है। इसलिए मरियम अपनी बीमार मां को देखने नहीं जा रही हैं। मरियम राजनीति में काफी सक्रिय हैं और बेहद महत्वाकांक्षी हैं। इसलिए वे परिवार से बाहर किसी को चुनाव प्रचार की कमान देना नहीं चाहती।
शरीफ के बेटे हुसैन और हसन तथा बेटी अस्मा अपनी मांग कुलसूम नवाज के साथ लंदन में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसी हफ्ते नवाज शरीफ के भी लंदन जाने की उम्मीद की जा रही है।