कोच्चि, 28 अगस्त (आईएएनएस)| केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को मेजबान कोच्चि के लिए फीफा अंडर-17 विश्व कप के चिन्ह का लोकार्पण किया। विश्व कप के मैच कोच्चि में भी खेले जाने हैं। यह चिन्ह कोच्चि की पहचान को प्रदशिर्त और प्रतिबिंबित करता है। यह कोच्चि के स्थानीय निवासियों को वैश्विक विश्व कप से जोड़ने में एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगा।
40 दिनों से कम समय में शुरू होने वाली प्रतियोगिता और उसके लोगो के बारे में बात करते हुए, विजयन ने कहा, आज मुझे इस लोगो का लोकार्पण करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता महसूस हो रही है और मैं आश्वस्त हूं कि यह बस एक शुरूआत है। फीफा विश्व कप शुरू होने से पहले हमे कई चीजें और देखनी है।
उन्होंने आगे कहा, हम फीफा अंडर-17 विश्व कप की चल रही तैयारियों से खुश हैं। काम बहुत ही सुचारू रूप से चल रहा है। हम विश्व कप के लिए कोच्चि आने वाली सभी टीमों और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए एक अच्छे मेजबान साबित होना चाहते है।
टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा, मेजबान शहर का अपना लोगो कोच्चि के फुटबाल प्रशंसकों को टूर्नामेंट में एक स्थानीय स्वाद का अहसास दिलाएगा। अब हम चाहते है कि यह हर राज्य में जाए क्योंकि यह टूर्नामेंट में कोच्चि की छवि का अहम हिस्सा है।
इस समारोह में पूर्व भारतीय कप्तान आई.एम. विजयन और खेल मंत्री ए.सी. मोइदेन भी मौजूद थे।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इस अक्तूबर में आठ मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें अन्य टीमों के अलावा, फुटबाल पावरहाउस ब्राजील, स्पेन और जर्मनी शामिल होंगे।