राष्ट्रीय

उप्र : राम रहीम को सजा के बाद अलर्ट, 8 जिलों में रहेगी विशेष नजर

लखनऊ , 28 अगस्त (आईएएनएस)| हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम को दो साध्वियों के साथ यौन शोषण में दोषी पाए जाने के बाद सोमवार को 20 साल की सजा सुनाई गई। न्यायालय के फैसले के बाद पश्चिमी उप्र में हिंसा की आशंका को देखते हुए अगले दो दिनों तक एहतियात के तौर पर कड़ी सतर्कता बरती जाएगी। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी। लखनऊ स्थित शास्त्री भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी (लोक शिकायत) विजय सिंह मीणा ने बताया कि अगले दो दिनों तक एहतियातन सतर्कता जारी रखने की हिदायत जारी की है।

मीणा ने कहा, अपर पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं रेलवे के अधिकारियों को बाबा राम रहीम पर अदालत के आए फैसले के बाद एहतियात बरतने का निर्देश जारी किया है। इस मामले के बाद स्थानीय खुफिया इकाइयों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

उन्होंने बताया, उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के तहत आठ जिलों मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में सुरक्षा के लिए 10 कंपनी पीएसी और एक प्लाटून पीएसी दी गई है। किसी भी घटना से निपटने के लिए अस्पतालों आदि को चौकस रहने को कहा गया है।

मीणा ने बताया कि सजा के बाद उत्तर प्रदेश में खासकर दिल्ली और हरियाणा से जुड़े जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close