फेसबुक और ट्विटर की तरह अब Whatsapp भी करेगा अकाउंट वैरिफाई
नई दिल्ली। WABetaInfo के लेटेस्ट अपडेट में देखें तो वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉएड में वेरिफाइड बिज़नेस अकाउंट स्पोर्ट करेगा। इस फीचर से वॉट्सऐप ने जो भी बिज़नेस अकाउंट वेरिफाई किए है, उनके सामने green टिक बना दिखाई देगा।
वॉट्सऐप के FAQ पेज के मुताबिक, ऐसा तब होगा जब whatsapp कंफर्म करेगा कि फोन नंबर किसी बिज़नेस अकाउंट का ही है। इसके अलावा वॉट्सऐप ये भी बताएगा कि कब आप अपने बिज़नेस चैट में yellow message शुरू कर सकते हैं।
आपको बता दें कि येलो मैसेज उसी तरह काम करता है जैसे सिक्योरिटी कोड। वॉट्सऐप आपके अकाउंट को वेरिफाई करने के बाद ये मैसेज भेजता है। साथ ही अगर आपने अपने फोनबुक (contact) में बिज़नेस फोन नंबर को सेव किया होगा तो आपको उसी नाम से दिखेगा जिस नाम से आपने सेव किया है।
अगर आपने बिज़नेस नंबर सेव नहीं किया है तो आपको वो नंबर आपको उस नाम से दिखेगा जो बिज़नेस के मालिक ने खुद के लिए रखा होगा।