‘हावड़ा ब्रिज’ में कोलकाता की अहम भूमिका
चेन्नई, 28 अगस्त (आईएएनएस)| निर्माता जेएसके सतीश का कहना है कि अगामी तमिल-कन्नड़ द्विभाषी फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में कोलकाता शहर फिल्म के कथानक में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। फिल्म की कहानी इसी शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह एक महिला केंद्रित रोमांच से भरपूर फिल्म है, जिसमें प्रियंका उपेन्द्र मुख्य भूमिका में हैं।
सतीश ने आईएएनएस को बताया, फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है और यह काफी रोमांचक होगा। फिल्म की कहानी कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इस शहर की अहम भूमिका है। दर्शक फिल्म से गहरा भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे।
प्रियंका की बेटी ऐश्वर्या फिल्म में भी उनकी बेटी के रूप में नजर आएंगी।
सतीस ने कहा कि प्रियंका की कन्नड़ फिल्म उद्योग में लोकप्रियता को देखते हुए हम इस फिल्म को दो भाषाओं में बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग चार सितंबर से कोलकाता में शुरू होगी।