जानिए क्यों कल हुआ मैच इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज होगा ? और क्यों धोनी सो गए मैदान पर..देखे विडियो
भारत ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाया और श्रीलंका को तीसरे मैच मे भी मात दे दी.भारत जिस तरह से क्रिकेट खेल रहा है उससे साफ़ लग रहा है भारत आने वाले बाकि सारे मैच भी जितने वाला है,लेकिन इस मैच के दौरान जो हुआ वो क्रिकट इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा !
सुहागरात को यादगार बनाने के लिए खाएं ये 7 चीज़ें
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को मात दे दी.एक समय भारत ने जल्दी-जल्दी से अपने विकट खो दिए थे लेकिन फिर जो हुआ वो सबने देखा एक बार फिर धोनी ने दिखाई अपनी सूझबूझ भरी पारी.रोहित 124 और धोनी 67 रन बनाकर नाबाद रहे.लेकिन मैच के दौरान कुछ एेसा हुआ, जिस पर हर किसी की निगाहें टिक गईं.दरअसल रोहित और धोनी की बेमिसाल साझेदारी की बदौलत भारत जीत के बेहद करीब था.
टीम के प्रदर्शन से गुस्साए श्रीलंकाई फैन्स ने मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं.इसके चलते मैच आधा घंटा रोकना पड़ा.
जानिए S अक्षर से नाम वाले व्यक्ति का कैसा होता है स्वभाव
लेकिन एमएस धोनी ने यह मौका हाथ से जाने नहीं दिया.वह मैदान पर कुछ देर के लिए सो गए.कुछ देर बाद मैच शुरू हुआ और भारतीय बल्लेबाजों ने लक्ष्य हासिल कर लिया.लेकिन श्रीलंका के लोगों ने जो हरकत की उससे ये मैच क्रिकेट इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज होगा.
विडियो : रात को सोते समय गलती से भी पास न रखे ये 4 चीजें नहीं जल्दी हो जाएगी मृत्यु
पोस्ट मैच सेरीमनी में कप्तान विराट कोहली ने इस शानदार जीत के लिए टीम को बधाई दी.रोहित और जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए की मैच जिताऊ परफॉर्मेंस पर उन्होंने कहा, रोहित ने गजब बल्लेबाजी की और एमएस की बैटिंग भी शानदार रही.3 मैचों में बुमराह 11 विकेट झटक चुके हैं। इस मैच में उन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट झटके. इस जीत के साथ भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है .
अभी-अभी: बाबा रामरहीम का हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, सामने आया बाबा का एक और घिनौना कुकर्म
हैरान कर देने वाली बात है जो भी मैच के दौरान हुआ बहुत गलत हुआ,हार-जीत तो चलती रहती है कोई टीम जीतेगी तो कोई टीम हारेगी एक दौर था जब भारतीय टीम भी हारती थी.श्रीलंका भी अपने दुखी दौर से गुजर रही है,आने वाले कल श्रीलंका का समय अच्छा भी हो सकता है !