स्वास्थ्य

क्या बालों में तेल लगाने से बाल ज्यादा झड़ते हैं?

बाल ज्यादा झड़ने लगे या फिर बालों में रूखापन बढ़ जाये, ऐसी कोई भी समस्या होने पर अधिकतर लोग बालों में तेल लगाना ज्यादा पसंद करते हैं। घरों में मम्मी और दादी मां हमेशा यही सलाह देती रहती हैं कि रोजाना रात में सोने से पहले बालों में तेल ज़रूर लगाना चाहिये। अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो एक चीज नोटिस की होगी कि आप जब भी बालों में तेल लगाते हैं तो उस समय कुछ बाल झड़ते ज़रूर हैं। कुछ लोग तो बाल गिरने के डर से ही तेल लगाना भी कम करने लगे हैं। तो क्या इसका मतलब यह है कि बालों में तेल लगाने से बाल गिरते हैं? हमने इस बारे में मारवी एन बेक अकादमी की ब्यूटी एक्सपर्ट नंदिनी अग्रवाल से बातचीत की।

क्या बालों में तेल लगाने से बाल ज्यादा झड़ते हैं?

जानिए S अक्षर से नाम वाले व्‍यक्ति का कैसा होता है स्‍वभाव

उन्होंने बताया कि यह सच है कि तेल लगाने से बालों की मजबूती बढ़ती है और उनका रूखापन खत्म होता है लेकिन ये भी सच है कि तेल लगाते समय बाल टूटते हैं। आपको बता दें कि बालों को जड़ से लेकर पूरी लम्बाई तक बढ़ने में कम 2 से लेकर 6 साल तक का समय लगता है और इस दौरान हमेशा नए बाल बढ़ते रहते हैं और पुराने कमजोर पड़ जाते हैं। इसी प्रक्रिया में जब आप बालों में तेल लगाकर मालिश करते हैं तो कमजोर बाल टूट जाते हैं लेकिन नए बालों पर इसका फर्क नहीं पड़ता है। हाँ अगर तेल लगाते समय बहुत ही अधिक मात्रा में बाल झड़ रहे हैं तो समझ लें कि दिक्कत कुछ और है ऐसे में डॉक्टर से अपनी जांच करवाएं।

इस तरह करेंगे हरितालिका तीज का व्रत तो प्रसन्न हो जाएंगे भगवान शिव

कई बार ज्यादा तेल लगाने और उसे ठीक से साफ़ न करने की वजह से बालों की जड़ों में तेल चिपका रहता है जिससे बहुत अधिक मात्रा में धूल और गंदगी चिपक जाते हैं और फिर इनकी वजह से ही बाल टूटने लगते हैं। इसके अलावा बालों में बहुत अधिक तेल लगाने से डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है जो बालों के झड़ने की मुख्य वजह है। इस बात का ध्यान रखें कि बालों में अतिरिक्त तेल की मात्रा बालों के नेचुरल ऑयल बैलेंस को बिगाड़ देता है जिससे बालों के डैमेज होने का ख़तरा ज्यादा रहता है।

अधिक सब्जी खाने वाले लड़को पर फिदा होती है लड़कियां

टिप्स : इन सब समस्याओं से बचने के लिए आप बालों में तेल बहुत ही आराम से लगायें। कई बार आप इतनी तेजी में तेल लगाते हैं कि बाल रगड़ खाकर टूट जाते हैं। इसलिए हल्के हल्के उंगलियों  से मसाज करें और तेल की मात्रा सीमित रखें। इस तरह रोजाना तेल लगाने से कुछ दिन बाद बाल झड़ना बंद हो जायेगा।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close