शिवसेवा ने दुष्कर्मी राम रहीम का पोस्टर जलाया
मुरादाबाद (उप्र), 27 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। स्वयंभू संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां को दुष्कर्मो और गवाहों की हत्या में संलिप्तता का दोषी करार दिए जाने के बाद उसके समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ और आगजनी में 37 लोगों की मौत से आहत शिवसेना ने यहां रविवार को ढोंगी बाबा का पोस्टर जलाकर कड़ा विरोध किया।
पार्टी की ओर से कहा गया कि दोषी बाबा को कड़ी सजा सुनाई जाए। साथ ही उन पर हत्या का मुकदमा कायम किया जाए।
शिवसेना के जिला प्रमुख रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि दुष्कर्मी बाबा राम रहीम के समर्थकों ने हिंसा का नंगा नाच खेला है, जिसमें लगभग 37 लोग मारे गए हैं। इसलिए बाबा पर इन हत्याओं का मुकदमा भी लगना चाहिए। साथ ही निजी व सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई बाबा की संपत्ति से की जानी चाहिए, जैसा कि अदालत नेीाी कहा है।
प्रदर्शन के दौरान रामचंद्र महरा, रनजीत कश्यप, अंकुर अग्रवाल, गुड्डू सैनी, राकेश प्रजापति, सचिन चौधरी, मंजू राठोर, लक्ष्मी कश्यप, लाला रामोतार, हेमराज पाल, पप्पू, रोहताश कश्यप, कुलदीप वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।