राष्ट्रीय

आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी : मोदी

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मान की बात’ में हरियाणा में बीते दिनों डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को अदालत द्वारा दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद फैली व्यापक हिंसा में 36 लोगों की मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को निश्चित तौर पर सजा दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने गांधी जयंती से पहले हर घर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश पहुंचाने के लिए 15 दिन का अभियान चलाने का आह्वान किया और कहा कि नए भारत में त्यौहारों को स्वच्छता का प्रतीक बनाएं।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संवतसर पर्व, गणेश चतुर्थी, ओणम और ईद-उल-जुहा की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने गुजरात में आई बाढ़ के दौरान राहत कार्यो में सहयोग देने और खासकर 22 मंदिरों और दो मस्जिदों की सफाई करने के लिए देश में मुस्लिम धर्मगुरुओं के सबसे बड़े समूह जमीयत उलेमा-ए-हिंद की सराहना की।

मोदी ने किसी राज्य का नाम लिए बगैर हरियाणा में हुई व्यापक हिंसा का जिक्र करते हुए अपना संबोधन शुरू किया और कहा, एक तरफ देश में पर्व का माहौल है और दूसरी तरफ हिंसा की खबर है।

मोदी ने कहा, मैं अपने देशवासियों को भरोसा देना चाहता हूं कि जो लोग अपने हाथों में कानून लेंगे और हिंसा के रास्ते पर चलेंगे, चाहे वह कोई व्यक्ति हो या समूह, उन्हें न तो यह देश न ही कोई सरकार बर्दाश्त करेगी। हर एक व्यक्ति कानून से बंधा हुआ है, कानून जवाबदेही तय करेगा और दोषी को निश्चित तौर पर दंडित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने भीड़ द्वारा होने वाली हिंसा में शामिल लोगों को चेतावनी दी थी।

उन्होंने कहा, हम अपने बचपन से सुनते व कहते रहे हैं कि अहिसा परमो धर्म। मैंने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी, चाहे यह सांप्रदायिक विश्वास या राजनीतिक विचारधारा के तहत हो, या फिर यह किसी व्यक्ति या रीति-रिवाज या परंपराओं के प्रति निष्ठा से उपजी हो। किसी को भी किसी भी विश्वास के आधार पर कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार को पंजाब व हरियाण उच्च न्यायालय द्वारा दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थकों द्वारा किए गए भारी उपद्रव के दौरान 36 लोगों की मौत हो गई। सिरसा में छह लोगों की मौत हो गई। सिरसा में डेरा प्रमुख का मुख्यालय है।

मोदी ने देश के 39 फीसदी घरों से बढ़कर 67 फीसदी घरों में शौचालय बनने और 2.3 लाख से अधिक गांवों द्वारा खुद को खुले में शौच मुक्त घोषित किए जाने का उल्लेख करते हुए ‘गांधी जयंती से 15 दिन पहले स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया’।

साथ ही उन्होंने शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के अवसर पर देशवासियों से ‘बदलाव के लिए सिखाएं, सशक्त बनाने के लिए शिक्षा दें और नेतृत्व करने के लिए पढ़ें’ का अभियान शुरू करने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को देशभर में करोड़ों लोग सुनते हैं, जिनमें से लाखों लोग उन्हें चिट्ठियां भी लिखते हैं, मोबाइल से संदेश भेजते हैं और फोन पर रिकॉर्ड कर अपनी बातें उन तक पहुंचाते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप मुझसे जो कुछ साझा करते हैं, उससे मुझे कितना कुछ सीखने को मिला और मेरे लिए यह लोगों को समझने के अवसर की तरह है।

मोदी ने 29 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस का संदर्भ देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। साथ ही प्रधानमंत्री ने युवाओं को वीडियो गेम छोड़ घर से बाहर निकलकर मैदान में खेलने की सलाह भी दी।

उन्होंने छोटे दुकानदारों या रेहड़ी-पटरी वालों से छोटी-छोटी चीजें खरीदते हुए या रिक्शे वालों से मोलभाव न करने का आह्वान भी किया।

प्रधानमंत्री ने अगले महीने समुद्र का रास्ते पूरी दुनिया का चक्कर लगाने के लिए निकल रही छह भारतीय महिला नौसैनिकों की टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पूरे देश को इन महिला नौसैनिकों पर गर्व है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close