पहले मंत्रियों को शिक्षित करें शिवराज : मप्र कांग्रेस
भोपाल, 27 अगस्त (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘आओ मिल बांचें’ कार्यक्रम पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि बच्चों से पहले सरकार के मंत्रियों को शिक्षित किया जाए, वरना वे बच्चों का ज्ञान बढ़ाने की बजाय बिगाड़ देंगे। यहां शनिवार को आयोजित ‘आओ मिल बांचें’ कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा द्वारा एमएलए का फुलफॉर्म ‘मेंबर ऑफ लेजिस्टिक ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन’ बताए जाने का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष सिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रियों को बच्चों को पढ़ाने के पहले उन्हें शिक्षित करने के लिए कोई कार्यक्रम चलाएंगे या मुख्यमंत्री अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए बच्चों को मोहरा बनाते रहेंगे?
सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बच्चों के बीच जाने की मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी, लेकिन इसके पहले मंत्रियों के ज्ञान का टेस्ट तो ले लेते। राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने अपने सामान्य ज्ञान से बता दिया कि वे बच्चों के पढ़ाने के कितने योग्य हैं। इसी तरह स्कूल शिक्षा मंत्री बच्चों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते रहे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नौनिहालों के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए बच्चों का सहारा ले रहे हैं। अगर उनकी वाकई में स्कूल शिक्षा, स्कूल परिसर, भवन और संसाधनों पर ध्यान देने की मंशा होती तो हजारों स्कूल शिक्षक विहीन, स्कूल भवन विहीन और शौचालय विहीन नहीं होते।