प्रधानमंत्री ने फीफा यू-17 विश्व का दिल से स्वागत करने की अपील की
नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासयों से भारत की मेजबानी में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप का दिल से समर्थन करने की अपील की।
विश्व कप की शुरुआत छह अक्टूबर से हो रही है, जो 28 अक्टूबर तक चलेगा। इसके मैच दिल्ली, मुम्बई, गोवा, कोच्चि, कोलकाता और गुवाहाटी में खेले जाने हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, देश के युवाओं के लिए गर्व की बात है कि छह से 28 अक्टूबर तक भारत फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। पूरे विश्व की 24 टीमें भारत को अपना घर बनाने वाली हैं।
उन्होंने कहा, हम सभी को साथ मिलकर हमारे युवा मेहमानों का स्वागत करना चाहिए। हम सभी को मिलकर इस खेल का लुत्फ उठाना चाहिए और खेल का बेहतरीन वातावरण बनाना चाहिए।
टूर्नामेंट के शुरू होने में 40 दिन से भी कम का समय बचा है। विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा, टूर्नामेंट में 40 दिन बचे हैं। आप देख सकते हैं कि फीफा अंडर-17 विश्व कप इस देश के लिए कितना अहम है। प्रधानमंत्री पहले भी इसके बारे में बोल चुके हैं और अब एक बार फिर उन्होंने विश्व कप को अपना समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा, उन्होंने एक बार फिर सरकार का समर्थन मन की बात कार्यक्रम के जरिए इस विश्व को दिया है। यह काफी प्रशंसा की बात है और इससे पता चलता है कि उनका हमें कितना समर्थन है।