खेल

सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप भारत के नाम

साटडोबाटो (नेपाल), 27 अगस्त (आईएएनएस)| भारत की अंडर-15 टीम ने शनिवार को पिछड़ने के बाद 2-1 से नेपाल को मात देते हुए दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ (सैफ) चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

एएनएफए कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में नेपाल ने पेनाल्टी को गोल में बदल कर बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाई।

भारत की तरफ से दूसरे हाफ में लालोरिकामा और कप्तान विक्रम ने दो गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

मैच की शुरुआत में ही भारत मजबूत नजर आ रहा था। भारतीय खिलाड़ियों ने अधीकतर गेंद को अपने पास ही रखा था। मैच के 14वें मिनट में रवि को गोल करने का मौका मिला लेकिन यह मौका खाली गया। रवि ने सीधा शॉट गोलकीपर के हाथों में खेला।

40वें मिनट में नेपाल को पेनाल्टी मिली जिसे गोल में बदलते हुए उसने भारत पर 1-0 की बढ़त ले ली।

दूसरे हाफ के 58वें मिनट में लालरोकिमा ने भारत के लिए गोल किया। इसके बाद 74वें मिनट में कप्तान ने अपनी टीम के लिए विजयी गोल दागा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close