सिरसा में सेना की चार और टुकड़ियां तैनात
नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा के दो दिनों बाद राज्य के सिरसा में सेना की चार और टुकड़ियों की तैनाती कर दी गई।
राम रहीम को सोमवार को दुष्कर्म मामले में सजा सुनाई जानी है। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को सिरसा में तैनात सेना की टुकड़ियों की संख्या 12 हो गई। इससे पहले शनिवार को आठ टुकड़ियां तैनात की गई थीं।
अधिकारी ने कहा कि सेना ने सिरसा में फ्लैग मार्च भी किया। सेना ने कहा कि डेरा के प्रभाव वाले इलाके में गश्त की गई और हालात नियंत्रण में हैं।
सीबीआई अदालत द्वारा राम रहीम को दोषी करार देने बाद पंचकूला में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। पंचकूला में सेना की 12 टुकड़ियां बनी हुईं हैं।
इस बीच सेना के सूत्रों ने कहा कि पंजाब के मुक्तसर व मनसा, दोनों जगह पर सेना की दो-दो टुकड़ियां तैनात हैं। यह दोनों डेरा के प्रभाव वाले इलाके हैं।
डेरा प्रमुख को रोहतक के पास एक जेल में रखा गया है। वहां भारी सुरक्षा व्यवस्था है।
रोहतक के जेल परिसर में विशेष अदालत बनाई जाएगी, जहां सोमवार को विशेष अदालत दुष्कर्म के दोषी डेरा प्रमुख को सजा सुनाएगी। इसी जेल में डेरा प्रमुख बंद हैं।
–आईएएनएस