राष्ट्रीय

मोदी ने नौसेना की पूर्ण महिला सर्कमनेविगेशन टीम को सराहा

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगले महीने समुद्री मार्ग से पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाने के लिए निकलने वाली छह महिला नौसैनिकों की भारतीय टीम पर पूरे देश को गर्व है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि महिला नौसैनिकों की इस टीम की यात्रा के बारे में सारी अपडेट प्रधानमंत्री के मोबाइल एप (नरेंद्र मोदी एप) पर जारी होता रहेगा।

अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मुझे ऐसी कुछ बेटियों से मिलने का मौका मिला, उनमें से कुछ का जन्म हिमालय क्षेत्र में हुआ है, जिनका समुद्र से कोई नाता ही नहीं रहा। ये छह युवा बेटियां नौसेना में हैं। उनका जज्बा और उत्साह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ये छह युवा महिलाएं एक छोटी सी नाव (आईएनएसवी तारिणी) में समुद्र यात्रा पर निकलेंगी। इस यात्रा को ‘नविका सागर परिक्रमा’ नाम दिया गया है। वे कई महीने की यात्रा कर समुद्र के रास्ते पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर घर लौटेंगी।

उन्होंने कहा, हमारी छह बेटियां सागर की ऊंची-ऊंची लहरों पर साहस के साथ सवार होंगी, जो पूरी दुनिया में अपनी तरह की पहली यात्रा होगी। हर भारतीय को इन बेटियों पर गर्व होगा। मैं उनके साहस को सलाम करता हूं और उनसे अपने अनुभव पूरे देश के साथ साझा करने का आग्रह करता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उनके अनुभवों को साझा करने के लिए मैंने नरेंद्र मोदी एप पर अलग से व्यवस्था की है, ताकि आप उसे पढ़ सकें। यह नायकत्व की कहानियां होंगी, निजी अनुभव की कहानियां, और इन बेटियों की कहानियां आप तक पहुंचाकर मुझे बेहद खुशी होगी। इन बेटियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां।

लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी के नेतृत्व में भारतीय नौसेना की यह छह सदस्यी पूर्ण महिला टीम अगले महीने दुनिया का चक्कर लगाने के लिए रवाना होगी, जिसमें लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल और पी. स्वाती, लेफ्टिनेंट एस. विजया देवी, बी. ऐश्वर्या और पायल गुप्ता शामिल हैं।

आठ महीने लंबी यह यात्रा पांच चरणों में पूरी होगी और इस दौरान भारतीय महिला नौसैनिकों की यह टीम चार बंदरगाहों- आस्ट्रेलिया के फ्रेमेंटल, न्यूजीलैंड के लिटेलटन, फॉकलैंड्स पोर्ट स्टैन्ले दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन – पर ठहरेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close