अन्तर्राष्ट्रीय

बलूचिस्तान में कई संदिग्ध गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

इस्लामाबाद, 27 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बीते चार दिनों में बलूचिस्तान प्रांत के विभिन्न इलाकों से कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही भारी मात्रा में हथिार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर यह तलाशी अभियान चलाया गया, जो ऑपरेशन ‘राद-उल-फसद’ का हिस्सा है।

पाक्सितानी सेना ने स्थानीय कानून प्रवतर्नालय की मदद से ऑपरेशन ‘राद-उल-फसद’ शुरू किया था, जिसका उद्देश्य देशभर से आतंकवादियों के सेल को उखाड़ फेंकना है।

बीते चार दिनों में फ्रंटियर कॉर्प्स ने सम्मनी, क्लेरी धाल, डेरा बुग्ती, दशत और कई क्षेत्रों में अभियान शुरू किया।

स्थानीय मीडिया ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह ऑपरेशन सफल रहा और इससे कई आतंकवादी गतिविधियों को नेस्तनाबूद कर दिया गया।

अभियान के दौरान कई संदिग्धों को पकड़ा गया और आतंकवदियों के ठिकानों से गोला-बारूद, स्वचालित बंदूकें, विस्फोटक, आईईडी, ग्रेनेड, रॉकेट, डेटोनेटर आदि बरामद किए गए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close