Main Slideराष्ट्रीय

डेरा प्रमुख मामले को लेकर लगे कर्फ्यू में ढील, जनजीवन सामान्य

पंचकुला। डेरा प्रमुख राम रहीम को दुष्कर्म मामले में सीबीआई अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने पर पंचकुला में भडक़ी हिंसा के बाद हरियाणा में शांति आसार नजर आ रहे हैं।

हरियाणा के डीजीपी बी एस संधू ने कहा कि अंबाला से होकर गुजरने वाली दिल्ली-कटरा रेल सेवाओं को बहाल कर दिया गया है और राज्य में कुछ स्थानों में बस सेवाएं शुरु करने की मंजूरी दी गई है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि सिरसा में डेरा सच्चा सौदा केंद्र से करीब 3,000 से 4,000 लोग एक एक कर वहां से जा रहे हैं। इस हिंसा में अब तक 36 लोग मारे जा चुके हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हम डेरा मुख्यालय के आसपास के इलाकों में रविवार सुबह छह बजे से 11 बजे तक कफ्र्यू में ढील देंगे, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें।’’ अधिकारी ने कहा कि कफ्र्यू में ढील की अवधि के दौरान दुकानें खोलने की इजाजत दी जाएंगी।

सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह को पंचकूला से हेलीकॉप्टर के जरिए रोहतक के सुनारिया स्थित जेल ले जाया जाएगा, जहां वह गुरमीत को सजा सुनाएंगे। हरियाणा के डीपीजी ने कहा कि पुलिस ने 28 अगस्त के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा और अन्य इंतजाम कर लिए हैं। विशेष सीबीआई अदालत डेरा प्रमुख के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में 28 अगस्त को सजा सुनाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘उस दिन रोहतक की सुनारिया जेल के समीप किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’ संधू ने कहा कि हिंसा और आगजनी के संबंध में पंचकुला में छह मामले, सिरसा में चार, कैथल में 13, भिवानी में तीन, करनाल में चार, फतेहाबाद में एक, अंबाला में दो और पानीपत में एक समेत कुल 34 मामले दर्ज किए गए और 552 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गुडग़ांव प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपत्तियों तथा बैंक खातों की जानकारी जुटाई। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि हरियाणा और अन्य राज्यों में डेरा समर्थकों द्वारा संपत्ति को पहुंचाए गए नुकसान की भरपाई डेरा प्रमुख की संपत्तियों को जब्त करके की जाए। इसके बाद यह कदम उठाया गया है।

इस बीच हरियाणा सरकार ने अपने उप महाधिवक्ता गुरदास सलवारा को बर्खास्त कर दिया। सलवारा पर आरोप है कि पंचकूला में सीबीआई अदालत द्वारा गुरमीत को बलात्कार का दोषी करार दिए जाने के बाद वह दोषी के ‘साथ थे’।

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर सी मिश्रा ने बताया, ‘‘विभिन्न जिलों में 30 से ज्यादा नाम चर्चा घरों को सील कर दिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि अंबाला में 13, कुरूक्षेत्र में 10 और यमुनानगर में आठ नाम चर्चा घर सील किए गए हैं।

मिश्रा ने कहा कि कुरूक्षेत्र में 3,000 से ज्यादा लाठियां और पेट्रोल एवं डीजल जब्त किए गए। पंजाब पुलिस ने भी कहा कि राज्य भर के 98 डेरा केंद्रों से लाठियां, लोहे की छड़ें, कुल्हाडिय़ां वगैरह बरामद की गईं। संधु ने कहा, ‘‘हमने एक डेरा समर्थक की गाड़ी से एक एके-47 राइफल और एक माउजर बरामद की है और एक अन्य गाड़ी से दो राइफल और पांच पिस्तौल बरामद किए हैं ।’’

डीजीपी ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में करीब 552 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामलों की जांच जारी है। राम रहीम के सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात पंजाब के दो पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों से यहां दो लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close