सोनोवाल ने यू-17 फीफा विश्व का गुवाहाटी लोगो लांच किया
गुवाहाटी, 26 अगस्त (आईएएनएस)| असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को भारत की मेजबानी में इसी साल खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप की ट्रॉफी और मेजबान शहरों में से एक गुवाहाटी का लोगो लांच किया।
गुवाहाटी का लोगो प्रदेश के लोगों की भावनाओं को दर्शाता है और साथ ही फीफा अंडर-17 विश्व कप के प्रतीक चिन्ह को भी अपने में समाए हुए है।
असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल ने इस मौके पर कहा, फीफा अंडर-17 विश्व कप का मेजबान बनना हमारे लिए बड़ा मौका है, खासकर नई पीढ़ी के लिए।
उन्होंने कहा, मैं विजेता ट्रॉफी का अनावरण कर बेहद खुश हूं क्योंकि यह विश्व कप देश में कई युवाओं को फुटबाल खेलने के लिए प्रेरित करेगा।
विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा, हम मेजबान शहर गुवाहाटी का लोगो लांच कर खुश हैं। राज्य सरकार शुरू से ही विश्व कप के आयोजन के लिए काफी मददगार रही है। मेजबान शहर का लोगो लांच करके एक बार फिर उन्होंने बताया कि वह असम में इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं।