खेल

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : अपने मुकाबले हारे भारतीय पहलवान

पेरिस, 26 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय पहलवानों का विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन पांचवें और अंतिम दिन शनिवार को भी कायम रहा। भारत के पुरुष पहलवान अपने-अपने मुकाबले हार गए। हालांकि अगर भारतीय पहलवानों को हराने वाले खिलाड़ी फाइनल में पहुंच जाते हैं तो भारतीय खिलाड़ियों को रेपचेज राउंड खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी रेपचेज राउंड के तीन मुकाबले जीत लेते हैं तो वह कांस्य लेकर लौटेंगे।

आखिरी दिन भारत की तरफ से फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम भारवर्ग में बजंरग पुनिया, 74 किलोग्राम भारवर्ग में प्रवीण राणा, 70 किलोग्राम भारवर्ग में अमित धनकड़ और 97 किलोग्राम भारवर्ग में सत्यव्रत कादयान मैट पर उतरे थे, लेकिन यह सभी अपने मुख्य मुकाबले हार गए।

मौजूदा एशियन चैम्पियन पुनिया को प्री क्वार्टर फाइनल में जॉर्जिया को जुराबी इकोविश्विली ने 6-5 से मात दी।

प्री क्वार्टर फाइनल में राणा का सामना यूरोपियन चैम्पियन अजरबैजान के जाब्रायिल हासानोव से था। रियो ओलम्पिक-2016 में कांस्य पदक जीतने वाले हासानोव भारतीय खिलाड़ी परा हावी रहे और 5-0 से मुकाबला जीत ले गए।

अमित को काजाकिस्तान के अक्झूरेक तानातारोव ने 9-2 से मात दी।

कादयान को अर्मेनिया के जॉजी केटोएव ने 5-0 से पराजित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close