अन्तर्राष्ट्रीय

लंदन : बकिंघम पैलेस के बाहर युवक चाकू समेत गिरफ्तार

लंदन, 26 अगस्त (आईएएनएस)| पुलिस ने यहां बकिंघम पैलेस के बाहर हाथापाई के बाद चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस ने बताया कि दो पुरुष अधिकारियों को मामूली चोटें आई हैं। ‘द गार्डियन’ के मुताबिक, घटना उस समय हुई, जब 20 साल के आसपास की उम्र के युवक ने ट्रैफिक लाइट पर पुलिस वाहन के बगल में स्पर रोड के पास मॉल के बाहर अपनी गाड़ी रोक दी, जो पैलेस के मैदान के पास ही है। घटना स्थानीय समायानुसार शुक्रवार रात 8.35 बजे हुई।

वाहन में बैठे पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध की कार में एक बड़ा चाकू रखा देखा।

स्कॉटलैंड पुलिस यार्ड ने कहा कि जैसे ही पुलिसकर्मी युवक को पकड़कर पूछताछ करने के लिए बढ़े उसने हाथापाई करनी शुरू कर दी, जिससे दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस पर हमले करने के आरोप में गिरफ्तार शख्स को मामूली चोटों के उपचार के लिए लंदन हॉस्पिटल ले जाया गया।

पुलिस महानिदेशक गाइ कॉलिंग्स ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की बाहदुरी भरी त्वरित कार्रवाई से वह शख्स तुरंत गिरफ्तार हो गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार शख्स को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया जाएगा।

द गार्डियन के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी कि इस घटना का संबंध आतंकवाद से है।

अगली सूचना तक बकिंघम गेट और वेलिंगटन आर्क का प्रवेशद्वार बंद रहेगा।

पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि बकिंघम पैलेस में उस समय शाही परिवार का कोई सदस्य नहीं था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close