खेल

विश्व कप क्वालीफायर के लिए मेक्सिको टीम से बाहर हुए मारक्वेज

मेक्सिको सिटी, 26 अगस्त (आईएएनएस)| दिग्गज डिफेंडर राफेल मारक्वेज विश्व कप क्वालीफायर में पनामा और कोस्टा रिका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए मेक्सिको टीम में शामिल नहीं हैं। कोच जुआन कार्लोस ओसोरियो द्वारा की गई 25 सदस्यीय टीम की घोषणा में मारक्वेज का नाम शामिल नहीं था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नशीली दवाओं के तस्करी का समर्थन करने के कारण मारक्वेज को अमेरिका के निधान विभाग द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया और इस कारण वह एटलस के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। हालांकि, 38 वर्षीय खिलाड़ी ने इन आरोपों को खारिज किया है।

एक संवाददाता सम्मेलन में कोच ओसोरियो ने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि मुझे मारक्वेज के साथ बात करने का अवसर मिलेगा। हम जानते हैं कि वह अभी मुश्किल परिस्थितियों में हैं।

मारक्वेज के अलावा विश्व कप क्वालीफायर मैचों के लिए मिगुएल लायुन भी टीम में शामिल नहीं हैं। इसके अलावा चोटिल खिलाड़ी ओरिबे पेराल्ता भी टीम से बाहर हो गए हैं।

पनामा के खिलाफ मेक्सिको अपना विश्व कप क्वालीफायर मैच एक सितम्बर को मेक्सिको सिटी में ही खेलेगा। इसके पांच दिन बाद उसका मुकाबला कोस्टा रिका से सान जोस में होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close