खेल

भारत-श्रीलंका सीरीज की सहायक प्रायोजक बनी प्रयाग

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)| देश की अग्रणी बाथ एसेट्स एवं सेनेटरी वेयर बनाने वाली कंपनी प्रयाग श्रीलंका में भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज की सहायक प्रायोजक बनी है। इसके अलावा वह दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज की भी सहायक प्रायोजक बनी है।

प्रयाग इससे पहले, जिम्बाब्वे और भारत के बीच खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज की प्रायोजक थी।

यहं कंपनी एशिया कप की भी सहायक प्रायोजक रह चुकी है। प्रयाग, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की आधिकारिक साझेदार भी है। इसके अलावा यह कंपनी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एटलेटिको दे कोलकाता और दिल्ली डायनमोज तथा हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की टीम दिल्ली वेवराइडर्स, प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की टीम यु मुम्बा एवं पटना पाइरेट्स के साथ भी काम कर चुकी है।

भारत-श्रीलंका सीरीज का सहायक प्रायोजक बनने पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन अग्रवाल ने कहा, प्रयाग हमेशा प्रमुख खेल आयोजनों के साथ जुड़ने एवं उन्हें स्पॉन्सर करने के प्रति उत्साहित रहती है क्योंकि इनके द्वारा हमें लाखों युवा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में सहायता मिलती है। हम अपनी ब्रांड बिल्डिंग एक्सरसाइज के तहत इन आयोजनों के साथ जुड़ते हैं और साथ ही हम इनके द्वारा युवा भारत को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के अपने उद्देश्य की भी पूर्ति करते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close