Uncategorized

सैमसंग उत्तराधिकारी को 5 साल जेल की सजा

सियोल, 25 अगस्त (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने शुक्रवार को सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष ली जे-योंग को पांच साल के जेल की सजा सुनाई। योंग को बड़े पैमाने पर उस घोटाले में गबन व रिश्वतखोरी का दोषी पाया गया है, जिसमें तत्कालीन राष्ट्रपति पार्क-ग्यून हे को पद से हटना पड़ा था। सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक कोर्ट ने फैसला सुनाया। इसमें कहा गया कि ली (49) ने पार्क की लंबे समय की दोस्त व विश्वासपात्र चोई सून-सिल की बेटी को घुड़सवारी की ट्रेनिंग के लिए सैमसंग द्वारा 7.2 अरब वोन (60 लाख डॉलर)की रकम रिश्वत के तौर पर देने में भूमिका निभाई थी।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, ली फरवरी से हिरासत में है। उन्हें गबन, विदेश में संपत्ति छिपाने, झूठे साक्ष्य देने का दोषी ठहराया गया है।

अदालत ने अपने फैसले में कहा, यह मामला राजनीतिक व पूंजी की शक्तियों की मिलीभगत का है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close