ट्रंप के दामाद इजरायल के प्रधानमंत्री से मिले
तेल अवीव, 25 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद एवं उनके वरिष्ठ सलाहकार जेयर्ड कुश्नर ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात को इजरायल-फिलिस्तीन शांति प्रक्रिया दोबारा शुरू करने के मद्देनजर देखा जा रहा है। सीएनएन के मुताबिक, कुश्नर एक उच्चस्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के तहत वहां पहुंचे हैं। उन्होंने गुरुवार को इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के चिरस्थायी समाधान के लिए ट्रंप की प्रतिबद्धता जताई।
नेतन्याहू ने कहा कि इस तरह का समझौता हमारी पहुंच में है और क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा के लिए ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने के वादे को दोहराता है।
हालांकि, व्हाइट हाउस को इजरायल और फिलिस्तीन नेताओं के साथ हुई कई बैठकों के दौर के बाद बातचीत का खाका तैयार करना है।
कुश्नर ने रामाल्लाह में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी मुलाकात की।
अब्बास ने बैठक की शुरुआत में कहा, हम ऐतिहासिक शांति समझौते के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों की सराहना करते हैं।
उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि ये चीजें मुश्किल और जटिल हैं, लेकिन अच्छे प्रयासों से कुछ भी असंभव नहीं है।