अन्तर्राष्ट्रीय

समुद्री तूफान हार्वे से टेक्सास में जान-माल को खतरे की आशंका

वाशिंगटन, 25 अगस्त (आईएएनएस)| यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने चेतावनी दी है कि टेक्सास में तूफान हार्वे के कारण भारी बारिश से जान-माल को नुकसान पहुंचाने वाली बाढ़ की आशंका है। एनएचसी की ताजा एडवाइजरी के मुताबिक, तूफान स्थानीय गुरुवार की रात समयानुसार रात 9 बजे कॉर्प्स क्रिस्टी के दक्षिणपूर्व से 490 किमी दूर स्थित था। यह 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है।

हार्वे अभी 140 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार की हवाओं के साथ कैटेगरी एक का तूफान है। इसके मध्य टेक्सास तट से देर शुक्रवार या तड़के शनिवार को बड़े समुद्री तूफान के रूप (कैटेगरी 3, 4 या 5) में टकराने की आशंका है।

एनएचसी की एडवाइजरी में तूफान चेतावनी इलाके का विस्तार किया गया है, जो अब पोर्ट मैन्सफील्ड से सार्जेंट तक हो गया है। इस इलाके में 14 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं।

इस उष्णकटिबंधीय तूफान की चेतावनी बड़े क्षेत्र के लिए जारी की गई है, जिसमें करीब 1.2 करोड़ लोग रहते हैं, इसमें ह्यूस्टन भी शामिल है। ह्यूस्टन अमेरिका का चौथा बड़ा शहर है।

भारी बारिश दक्षिणी मध्य व पूर्वी टेक्सास व पड़ोसी लुसियाना व दूसरे क्षेत्रों को प्रभावित कर सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close