इराकी सेना की आईएस के गढ़ ताल अफार पर पकड़ मजबूत
बगदाद, 25 अगस्त (आईएएनएस)| आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों से लड़ रही इराक की सेना ने गुरुवार को अपनी पकड़ मजबूत करते हुए ताल अफार शहर के चार इलाकों को अपने नियंत्रण में ले लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल-आमिर याराल्लाह के हवाले से बताया, सेना की नौवीं बख्तरबंद डिविजन और हशद शाबी की इकाइयों ने आईएस आतंकवादियों के साथ चली भीषण लड़ाई के बाद शहर के पूर्वी इलाके अल-नूर अल-थानी को मुक्त करा लिया।
याराल्लाह ने बताया कि बख्तरबंद वाहनों के साथ इराकी सैनिकों ने पूर्वी इलाके अलजजीरा में प्रवेश किया और इसके हिस्सों पर नियंत्रण कर लिया, साथ ही अल-सराय पुलिस स्टेशन और नागरिक रक्षा भवन पर भी नियंत्रण कर लिया।
याराल्लाह ने कहा कि ताल अफार के पश्चिम में संघीय पुलिस और हशद शाबी की इकाइयों ने आईएस के चंगुल से अल-वाहदा को मुक्त करा लिया और कुछ इमारतों पर इराकी झंडा फहरा दिया।