उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद में संगम तट पर स्नान करने गए 3 युवक डूबे

इलाहाबाद। प्रदेश के इलाहाबाद में गणेश चतुर्थी के मौके पर संगम तट पर नहाने गए तीन युवक डूब गए। बताया जा रहा है कि डूबने वाले युवकों में दो ममेरे भाई और उनका एक दोस्त है।

जार्ज टाउन के रहने वाले हैं युवक

जानकारी के अनुसार, जार्ज टाउन इलाके के रहने वाले तीन युवक गणेश चतुर्थी के मौके पर संगम में स्नान करने आए थे। संगम में नहाते वक्त तीनों युवक गहरे पानी में चले गए। जब वह डूबने लगे तो तीनों युवकों की चीख पुकार सुनकर संगम तट पर हड़ंकप मच गया। शोर सुनकर जब तक संगम तट पर मौजूद नाविक तीनों युवकों को बचाने पहुंचते, उससे पहले ही तीनों युवक गंगा के बढ़े जलस्तर और तेज बहाव में लापता हो गए। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ गोताखोरों को युवकों की तलाश में लगाया गया है।

युवकों की तलाश में जुटे गोताखोर

बताया जा रहा है कि तीनों युवक नहाते वक्त पानी में लगाई गई रस्सी के बैरिकेड को पार कर गहरे पानी की ओर चले गए। इस दौरान एक युवक गहरे पानी के तेज बहाव में बहने लगा, जिसे बचाने के चक्कर में दोनों युवक भी पानी के तेज बहाव में समा गए। डूब रहे युवकों की आवाज सुनकर जब तक आस-पास के नाविक और जल पुलिस वाले वहां पहुंचते तीनों युवक डूब चुके थे। कई घंटे की खोज के बावजूद जल पुलिस के जवान और गोताखोर उनकी तलाश नही कर सके हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close