हेड हार्डन्ड रेल की पहली खेप ईरान रवाना
रायगढ़, 24 अगस्त (आईएएनएस/वीएनएस)। जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड द्वारा उत्पादित हेड हार्डन्ड रेल की पहली खेप यहां से ईरान के लिए रवाना हो गई।
यह पहला मौका है, जब देश से हेड हार्डन्ड रेल का निर्यात हो रहा है। पहली खेप में 1960 टन हेड हार्डन्ड रेल रवाना की गई है। यह ट्रेन के जरिए गंगावरम पोर्ट तक पहुंचेगी और वहां से माल वाहक पोत की ओर से ईरान के लिए भेजी जाएगी।
इस मौके पर जेएसपीएल रायगढ़ के कार्यकारी निदेशक पंकज गौतम ने बुधवार को कहा, मेक इन इंडिया मिशन की ओर बड़ा कदम बढ़ाते हुए जेएसपीएल समूह ने रायगढ़ स्थित देश के पहले और एकमात्र हेड हार्डन्ड रेल संयंत्र से तैयार उत्पाद की आपूर्ति शुरू कर दी है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कंपनी ने इस विशेष तरह के रेल का उत्पादन शुरू किया था।
उन्होंने कहा, हेड हार्डन्ड रेल का उत्पादन औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है। वर्तमान में हेड हार्डन्ड रेल का उत्पादन करने वाली जेएसपीएल भारत में एकमात्र कंपनी है। जानकारी के मुताबिक निकट भविष्य में किसी अन्य कंपनी की ओर से ऐसे संयंत्र की स्थापना की उम्मीद भी नहीं है। ऐसे में देश के विभिन्न शहरों में प्रस्तावित मेट्रो परियोजनाओं के लिए हेड हार्डन्ड रेल की आपूर्ति जेएसपीएल ही करेगी। साथ ही हाई स्पीड ट्रेनों की परियोजनाएं भी कंपनी के लिए बड़ा अवसर हैं।
जेएसपीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष आरके अजमेरिया ने बताया, यह देश का पहला संयंत्र था, इसलिए कई तरह की तकनीकी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा, लेकिन तमाम समस्याओं को पार करते हुए 2016 में 20 अप्रैल को यूनिट की सफलतापूर्वक कमीशनिंग कर ली गई।
जेएसपीएल को ईरान रेलवे की ओर से 20 हजार टन हेड हार्डन्ड रेल की सप्लाई का आर्डर मिला है। हेड हार्डन्ड रेल से पहले जेएसपीएल को ईरान रेलवे से ही 1.30 लाख टन सामान्य रेल की आपूर्ति का भी ऑर्डर मिला था। कंपनी डेडिकेटेड फ्राइट कॉरीडोर, दिल्ली मेट्रो के अलावा अनेक परियोजनाओं के लिए रेल की आपूर्ति कर रही है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 2 लाख टन रेल का उत्पादन किया। हाल ही में बांगलादेश को भी यहां से रेल की सप्लाई की गई। कानपुर से मुगलसराय के बीच नई लाइन के लिए भी यहां से जीएमआर समूह को रेल सप्लाई की जा रही है।