यह महिला दरोगा कर रही थी ऐसा गलत काम, पुलिस भी रह गई हैरान
लखनऊ। यूपी के फैजाबाद जिले से ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर पुलिस भी हैरानी से आंखें फाड़ती रह गई। यहां पिछले कई दिनों से पुलिस की वर्दी पहनकर एक महिला लोगों से रुपये ऐंठ रही थी।
इतना ही नहीं, वह रोड पर आने-जाने वाले लोगों को फर्जी रसीद पकड़ाकर उनका चालान भी काट रही थी। आसपास के लोग भी उसे असली दरोगा समझकर सलाम ठोंकते थे। महिला का रौब ऐसा था कि असली और नकली दरोगा में आम लोगों के लिए फर्क करना बेहद मुश्किल था।
हालांकि वह लोगों को और बेवक़ूफ़ बना पाती, इसके पहले ही कोतवाली नगर पुलिस की नज़र उस पर पड़ गई और वह पकड़ी गई। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो जो कहानी सामने आई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पता चला कि वह फर्जी दरोगा है और पिछले कई दिनों से लोगों से रुपये ऐंठ रही है।
दरअसल हुआ यूं कि जब फर्जी महिला दरोगा इलाके में चेकिंग कर रही थी तो उसी समय असली पुलिस भी राउंड पर निकली। असली पुलिस को देखकर फर्जी महिला दरोगा हड़बड़ा गई। पुलिस को संदेह हुआ तो उससे पूछताछ शुरू कर दी। उससे पूछा गया कि वो किस थाने में तैनात है, तो वह गोलमोल जवाब देने लगी। कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया।
इस महिला के पास से पुलिस को संध्या तिवारी और रुकमणी तिवारी नाम की नेम प्लेट मिली हैं। वह कोतवाली नगर क्षेत्र के ही जनौरा गांव में किराए के मकान पर रहती थी। खास बात ये है कि उसने अपने मालिक को भी अपनी पहचान दरोगा के रूप में दी।