संन्यास का फैसला बदल सकते हैं रूनी : हॉजसन
लंदन, 24 अगस्त (आईएएनएस)| इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व कोच रॉय हॉजसन ने कहा है कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि स्टार स्ट्राइकर वेन रूनी अपने संन्यास के फैसले को बदल देंगे और राष्ट्रीय टीम में वापसी कर लेंगे। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले दिग्गज खिलाड़ी रूनी ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से अचानक संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया।
इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कप्तान रूनी ने इंग्लैंड के लिए 119 मैचों में 53 गोल किए हैं।
रूनी (31) से इंग्लैंड टीम के कोच गारेथ साउथगेट ने विश्व कप क्वालीफायर में अगले माह माल्टा और स्लोवाकिया के खिलाफ होने वाले मैचों में खेलने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने इस अनुरोध को खारिज कर दिया।
‘स्काई स्पोर्ट्स’ के अनुसार, हॉजसन ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं कि मैं कोई जुएबाज नहीं हूं और ना ही कभी रहा हूं। लेकिन अगर मैं ऐसा होता, तो भी इस स्थिति में रूनी पर एक भी पैसा नहीं लगाता। मैं जानता हूं कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर अपने देश के लिए कितने खास हैं।
साल 2001 से 2006 के बीच इंग्लैंड के कोच की भूमिका निभाने वाले स्वेन-गोराएन एरिकसन ने भी रूनी के फैसले पर अफसोस जताया है।