सर्वोच्च न्यायालय का फैसला केंद्र सरकार के लिए झटका : कांग्रेस
नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)| कांग्रेस ने गुरुवार को निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार करार दिए जाने के सर्वोच्च न्यायालय के गुरुवार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार के लिए झटका है, जिसने दलील दी थी कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शीर्ष अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आज हम एकबार फिर अपनी आजादी का जश्न मना सकते हैं। आने वाले समय में निजता के अधिकार को लेकर दूसरी चुनौतियां होंगी, दूसरे सवाल होंगे और निजता का अधिकार छीनने की और कोशिशें होंगी। हमें उन चुनौतियों से भी पार पाना होगा।
चिदंबरम ने कहा, हम सर्वोच्च न्यायालय और उन अनेक वकीलों को सलाम करते हैं, जिन्होंने अथक मेहनत की, गहन शोध किए और अदालत के सामने प्रभावी तर्क रखे।
चिदंबरम ने कहा, यह एक ऐतिहासिक फैसला है और भारतीय संविधान के अस्तित्व में आने के बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए कुछ बेहद अहम फैसलों में है।
एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि शीर्ष अदालत का फैसला निश्चित रूप से सरकार के लिए झटका है, क्योंकि सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने दलील दी थी कि निजता मौलिक अधिकार नहीं है।