मप्र में अजा के प्रतिभावान छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग
भोपाल, 24 अगस्त (आईएएनएस)| राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न परीक्षाओं में अनुसूचित जाति के प्रतिभावान विद्यार्थी सफल हो सकें, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा उन्हें नि:शुल्क कोचिंग सुविधा मुहैया कराई जाएगी। आधिकारिक तौर पर गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, प्रदेश में अनुसूचित-जाति के प्रतिभावान विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी, चिकित्सा, विधि महाविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए दक्ष बनाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। यह योजना इसी वर्ष से शुरू की जा रही है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस योजना के तहत प्रदेश के चार महानगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में प्रति वर्ष 800 विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
बताया गया है कि अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित छात्रावास भवनों की नई डिजाइन निर्धारित की गई है। अब छात्रावास के हर कमरे में आठ से 10 विद्यार्थियों के स्थान पर दो से तीन विद्यार्थियों को रखा जाएगा। प्रत्येक छात्रावास में वाटर फिल्टर, टी़ वी़, कम्प्यूटर, इंटरनेट सुविधा, डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल, फिक्स फर्निचर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस वर्ष ऐसे 55 नए छात्रावास भवनों का निर्माण किया जाएगा।
आधिकारिक ब्यौरे के मुताबिक, संभागीय मुख्यालयों में संचालित ज्ञानोदय विद्यालयों में 360 सीट के छात्रावास भवन 21 अतिरिक्त क्लासरूम और सात स्पोर्ट्स कम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा। विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करते हुए वर्तमान में 15 अनुसूचित-जाति के विद्यार्थी विदेशों में अध्यनरत हैं।