पाक के पूर्व पीएम के लिए बुरी खबर, पत्नी को हुई ये बीमारी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुसीबतें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। जहां पनामा पेपर लीक्स में नाम आने और फिर उस पर जांच के बाद आए फैसले के चलते पीएम पद से हटाए गए नवाज शरीफ के लिए एक और बुरी खबर है।
उनकी पत्नी कुलसुम नवाज शरीफ को गले में कैंसर होने का पता चला है। इसकी पुष्टि उनके एक करीबी के माध्यम से हुई है। जानकारी के मुताबित बता दें कि कुलसुम ने 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद सीट पर चुनाव लडऩे के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। खबरों के मुताबिक कुलसुम अचानक एक मेडिकल चेकअप के लिए लंदन गई थीं, जब उनके नामांकन पत्र की छानबीन की जा रही थी।
वहीं डॉक्टरों ने कहा है कि उनके कैंसर का इलाज किया जा सकता है, इलाज कुछ दिनों में शुरू होगा। कुलसुम के सक्रिय रूप से चुनाव लडऩे की उम्मीद थी, लेकिन अब यह माना जा रहा है कि उनकी बेटी मरियम अपनी मां के लिए चुनाव अभियान चलाएंगी