Main Slideराष्ट्रीय

ये भारत का मोस्ट वॉन्टेड, 21 नामों व तीन पते के सहारे रह रहा पाक में

नई दिल्ली। 12 मार्च, साल 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे। इस बम धमाके में लगभग 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

इन धमाकों का मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में 21 नामों के सहारे आराम से रह रहा है। उसके नाम पर कराची में तीन पता दर्ज हैं। उसका कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है। कई मुल्कों में उसकी संपत्ति है। यह खुलासा ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट से हुआ है।

ब्रिटेन सरकार की इस रिपोर्ट में वित्तीय प्रतिबंध लगाए जाने वाले लोगों की सूची में भारतीय नागरिक के नाम पर सिर्फ दाऊद है। उसका जन्म स्थान महाराष्ट्र का रत्नागिरी बताया गया है।

ब्रिटेन के रेकॉर्ड में दाऊद इब्राहिम के पिता का नाम शेख इब्राहिम अली कासकर बताया गया है और मां का नाम अमीना बी है। इसके अलावा उसकी पत्नी का नाम महजबीं शेख लिखा गया है। उसकी पत्नी का नाम हिजरत और मुक्कहद भी लिखा गया है। पहली बार 7 नवंबर, 2003 को यूके ने दाऊद को अपनी सूची में शामिल किया था।

जानें दाऊद के नाम

रिपोर्ट के अनुसार दाऊद के 21 नाम इस प्रकार हैं।- अब्दुल शेख इस्माल, अब्दुल अजीज अब्दुल हमीद, अब्दुल रहमान शेख मुहम्मद इस्माइल, अनीस इब्राहिम शेख मुहम्मद, बड़ा भाई, दाऊद भाई, इकबाल भाई, दिलीप अजीज, दाऊद इब्राहिम, फारूखी शेख, हसन कासकर दाऊद, हसन दाऊद, इब्राहीम अनीस, इब्राहीम दाऊद हसन शेख, कासकर दाऊद हसन शेख इब्राहीम, कासकर दाऊद इब्राहीम मेनन, कासकर दाऊद हसन इब्राहीम, मेनन दाऊद इब्राहीम, सबरी दाऊद, साहब हाजी और बड़ा सेठ।

फर्जी तरीके से कई पासपोर्ट हासिल किए

रिपोर्ट के अनुसार दाऊद के पास मूलत: भारतीय पासपोर्ट था, जिसे बाद में भारत सरकार ने रद्द कर दिया। इसके बाद उसने फर्जी तरीके से कई भारतीय और पाकिस्तानी पासपोर्ट हासिल किए।

दाऊद के तीन पते

ब्रिटेन की लिस्ट के मुताबिक कासकर दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में तीन पते- हाउस नं. 37, गली नंबर 30, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची, पाकिस्तान, नूराबाद, कराची, पाकिस्तान और व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, क्लिफटर, कराची शामिल हैं। हालांकि, पिछले साल दाऊद के नाम पर एक और पता दर्ज था-हाउस नंबर 29, मार्गला रोड, एफ 6/2 स्ट्रीट नंबर 22, कराची पाकिस्तान।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close