बहुमत साबित करे एआईएडीएमके : पीएमके
चेन्नई, 22 अगस्त (आईएएनएस)| भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के. शशिकला के भतीजे टी.टी.वी दिनाकरन के नेतृत्व वाली पार्टी के गुट ने राज्यपाल सी.वी. राव को सूचित किया है कि वह तमिलनाडु में मुख्यमंत्री को बदलना चाहता है। इस गुट के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। पट्टाली मक्कल कॉची (पीएमके) के नेता अंबुमणि रामदॉस ने कहा है कि राज्यपाल को किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त से बचने के लिए तुरंत मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी को सदन में अपनी सरकार का बहुमत साबित करने का आदेश देना चाहिए।
शशिकला व दिनाकरन के करीबी थंगातामिज चेलवन ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, हमने राज्यपाल से कहा है कि हम मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी को बदलने के लिए कदम उठाएंगे।
उन्होंने कहा, हम मुख्यमंत्री को बदलने के लिए कदम उठा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पार्टी विधायक नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए बैठक करेंगे।
दिनाकरन गुट पलनीस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम की अगुवाई वाले दो प्रमुख गुटों के विलय के बाद पार्टी में खुद को अलग-थलग किए जाने से परेशान है। विलय के बाद पार्टी ने शशिकला को पार्टी महासचिव पद से हटाने का भी निर्णय लिया है।
दिनाकरन गुट के 19 विधायकों ने मंगलवार को राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की।
इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए पीएमके के रामदॉस ने कहा कि दिनाकरन गुट के 19 विधायकों ने राज्यपाल से कहा कि उन्होंने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है।
रामदॉस के अनुसार, एआईएडीएमके सरकार के पास विधानसभा में बहुमत नहीं है।
उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके के पास विधानसभा में 134 सदस्य (अध्यक्ष को निकालकर) हैं और दिनाकरन गुट के समर्थन के बगैर इनकी संख्या केवल 115 रह जाती है।
रामदॉस ने कहा कि एआईएडीएमके के ‘दो पत्ती’ चुनाव चिन्ह पर 2016 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अन्य दलों के तीन विधायकों ने भी दीनाकरन को अपना समर्थन दिया है। इसके परिणामस्वरूप सरकार का समर्थन करने वाले कुल एआईएडीएमके विधायकों की संख्या केवल 112 है, जो बहुमत के लिए आवश्यक संख्या से कम है।
तमिलनाडु विधानसभा में 234 सीटें हैं। एआईडीएमके की नेता जे. जयललिता के निधन के बाद से एक सीट खाली है।
233 सदस्यों में डीएमके के 89, कांग्रेस के आठ और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का एक सदस्य है।