तालिबान सैन्य ताकत के बल पर नहीं जीत सकता : अमेरिकी कमांडर
काबुल, 22 अगस्त (आईएएनएस)| अफगानिस्तान में शीर्ष अमेरिकी और नाटो कमांडर जनरल जॉन निकोलसन ने मंगलवार को कहा कि तालिबान अफगानिस्तान में सैन्य ताकत के बल पर जीत हासिल नहीं कर सकता। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया के लिए नए अमेरिकी दृष्टिकोण की घोषणा के बाद यह टिप्पणी की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने निकोलसन के हवाले से कहा, इस नई रणनीति का अर्थ है कि तालिबान सैन्य शक्ति के बल पर नहीं जीत सकता। यह हिंसा छोड़ने और सामंजस्य करने का समय है।
उन्होंने कहा, हमारे अफगान सहयोगियों को पता है कि हमारी प्रतिबद्धता मजबूत और स्थायी है। हमारे भविष्य की उपस्थिति स्थितियों पर आधारित होगी न कि मनमानी समयसीमा पर।
ट्रम्प ने सोमवार को अपनी अफगानिस्तान की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों का तेजी से बाहर निकलना ‘अस्वीकार्य’ है और उनकी नई रणनीति समय-आधारित दृष्टिकोण के बजाए स्थितियों के आधार पर तय होगी।
अफगानिस्तान के लिए नई अमेरिकी योजना की घोषणा ऐसे समय सामने आई है युद्धग्रस्त देश में तालिबान और इस्लामि स्टेट (आईएस) आतंकवादियो ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।