राष्ट्रीय

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का बिहार में भी असर

पटना, 22 अगस्त (आईएएनएस)| यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर मंगलवार को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का बिहार में भी प्रभाव देखा गया। पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बैंक बंद रहे, जिससे लोगों को पैसों के लेन-देन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बिहार प्रोवेंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने एक बयान जारी कर बताया कि बिहार में हड़ताल का व्यापक असर देखा गया है। पटना सहित राज्य के सभी जिलों में बैंक की शाखाएं बंद रहीं। इस क्रम में राजधानी पटना में कई बैंकों के सामने पहुंचकर बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

बयान के मुताबिक, फोरम की मांग है कि सरकार बैंकिंग सुधारों को वापस ले और बैंकों में पर्याप्त भर्ती करे। फोरम का मानना है कि सरकार सुधारों के नाम पर बैंकिंग क्षेत्र का निजीकरण और एकीकरण करना चाहती है। बैंकों के निजीकरण से कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को ऋण नहीं मिल पाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close