अन्तर्राष्ट्रीय

कैलिफोर्निया में श्वेत श्रेष्ठतावादी हिंसा मामले की जांच होगी

वाशिंगटन, 22 अगस्त (आईएएनएस)| कैलिफोर्निया के सांसद वर्जीनिया के शरलोट्सविले में हुई हिसा के मद्देनजर श्वेत श्रेष्ठतावादी मामले की जांच के लिए सितंबर में जन सुनवाई करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को जारी बयान के हवाले से बताया कि केविन डे लियॉन ने आपातकाल प्रबंधन की संयुक्त विधायी समिति के अध्यक्ष और सीनेट सार्वजनिक सुरक्षा समिति से सार्वजनिक सुनवाइयों के संयोजन के लिए कहा।

इन सुनवाइयों का उद्देश्य भविष्य में श्वेत श्रेष्ठतावादियों द्वारा किसी तरह के प्रदर्शन या हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षा की समीक्षा करना है।

उन्होंने कहा, हम इसे फिर दोहराने देना नहीं चाहते।

वर्जीनिया के शरलोट्सविले में 12 अगस्त को हुई हिंसा में एक महिला की मौत हो गई थी और 19 घायल हो गए थे।

डी लियॉन ने कहा, इस कायराना हमले में हीथर हेयर की मौत हो गई थी। यह अमेरिका पर, हम सभी पर, हमारे मूल्यों पर किया गया हमला था।

गौरतलब है कि 12 अगस्त को वर्जीनिया के शरलोट्सविले में श्वेत श्रेष्ठतवादियों द्वारा की गई रैली हिंसक हो गई थी। रैली समर्थक दक्षिणपंथियों और नस्लवादी विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच घंटों हुए बवाल के बाद एक कार ने भीड़ को कुचल दिया था, जिसमें 32 वर्षीया हेयर की मौत हो गई थी।

श्वेत श्रेष्ठतावदियों का कहना है कि वे शनिवार और रविवार को सैन फ्रांसिस्को में रैलिया करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close