भोपाल में भड़के बाहुबली शाह, कहा ज्यादा भूमिका मत बनाओ
प्रधानमंत्री का दाए हाथ कहे जाने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के दौरे पर शुक्रवार को भोपाल पहुंचे। यहां उनका जबर्दस्त स्वागत किया गया। इस वजह से शाह को बीजेपी ऑफिस पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे की देरी हो गई।
केंद्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, संभागीय मंत्री समेत जिला प्रभारी के साथ मीटिंग 10:30 बजे तय थी। इसमें देरी हो गई।
इस दौरान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान स्वागत स्पीच देने लगे। इस पर अमित शाह को थोड़ा असहज लगा, क्योंकि मीटिंग में पहले ही देरी हो गई थी। शाह ने उन्हें टोक दिया। शाह ने कहा कि ज्यादा भूमिका मत बनाओ, मैं यहाँ भाषण सुनने नहीं आया हूँ।
इस दौरान उन्होंने पार्टी के वर्कर्स और नेताओं से बीजेपी और कमल के निशान वाले दुपट्टे ही स्वीकार किए, जबकि फूल और गुलदस्ते लेने से इंकार कर दिया।
बैठक शुरू होने से पहले शाह ने सिर्फ सीएम शिवराज सिंह चौहान और नंदकुमार सिंह चौहान से ही स्वागत करवाया। यह मीटिंग करीब 45 मिनट चली।
बता दें कि शाह के दौरे को बड़ी सांगठनिक कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। शाह का देशभर में 90 दिन का विशेष प्रोग्राम तय है, इसी के तहत वो तीन दिन के दौर पर भोपाल आए हैं। दरअसल, 2018 के विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।