Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

ढाका में नियो जेएमबी के आतंकी ने खुद को उड़ाया

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सुरक्षा बलों द्वारा एक होटल पर की गई छापेमारी के दौरान नियो जेएमबी समूह के एक संदिग्ध आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया। पुलिस प्रमुख ए.के.एम शहीदुल हक का कहना कहा कि आदमी की पहचान सैफुल इस्लाम के तौर पर हुई है।

बांग्लादेश , ढाका, जेएमबी, आतंकवादी ,आतंकीबताया जा रहा है कि होटल ओलिओ इंटरनेशनल पर छापेमारी के दौरान इस आतंकी खुद को उड़ा दिया। सुरक्षा बलों ने आतंकवादी से बार-बार समर्पण करने का आग्रह किया।

कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा, “हमने छापेमारी के दौरान कमरे से कोई आवाज नहीं सुनी। हमने उसे समर्पण करने को कहा, लेकिन उसने नहीं किया। उसने आत्मघाती विस्फोट से खुद को उड़ा लिया।”

उन्होंने कहा कि बम विस्फोट के बाद होटल को घेर लिया। इस विस्फोट से चार मंजिला होटल का एक भाग सड़क पर आ गिरा।

हक ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद मीडिया से कहा कि यह व्यक्ति नियो जेएमबी का आतंकवादी था। कानून प्रवर्तन एजेंसियों को एक जांच के दौरान इस संदर्भ में सूचना मिली थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close